भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में छात्रों ने दिखाया दम, हुए पुरस्कृत
Balrampur News - तुलसीपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा तुलसीपुर की ओर से भारतीय संस्कृति

तुलसीपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा तुलसीपुर की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। गुलाबचंद भारती ने बताया इस वर्ष जिले में 122 विद्यालयों के 9024 छात्रों ने संस्कृत ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को गायत्री परिवार जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ल व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला समन्वयक गुलाबचंद भारती ने पुरस्कृत किया।
संस्कृत ज्ञान परीक्षा में सिटी मोंटेसरी स्कूल के कक्षा में प्रथम व द्वितीय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा रितिका मोदनवाल को प्रथम व अंतिमा यादव को द्वितीय, कक्षा 9 की छात्रा नंदिनी कसौधन को प्रथम व माही यादव को द्वित्तीय, कक्षा 8 की शिखा पांडेय को प्रथम व वंशी लाल प्रजापति को द्वितीय स्थान मिला। कक्षा 7 की छात्रा दिव्या यादव को प्रथम व शिवा मौर्या को द्वितीय, कक्षा 6 की सोनाक्षी गुप्ता को प्रथम व सचिन मौर्य को द्वितीय, कक्षा 5 के छात्र मोहम्मद रहमान को प्रथम व सुमन गुप्ता को द्वितीय श्रेणी लाने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिटी मोंटेसरी स्कूल तुलसीपुर के 12वीं के छात्र आदित्य पांडेय को प्रथम व फैजान खान को द्वितीय, कक्षा 11 की कुमारी ज्योति मिश्रा को प्रथम व देव शुक्ल को द्वितीय तथा कक्षा 10 की छात्रा कुमारी खुशी त्रिपाठी को प्रथम व सोनू जाटव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 9 के छात्र अंशुमान श्रीवास्तव को प्रथम व सोमनाथ तिवारी को द्वितीय, कक्षा 8 की दीपिका पटेल को प्रथम व सम्मान सोनी को द्वितीय तथा कक्षा 7 के छात्र विराट शंकर मिश्र को प्रथम व श्रीजय सिंह को द्वितीय स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया गया। जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गायत्री परिवार की ओर से कराई जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से बच्चों में संस्कार संवर्धन के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इस अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राज कुमार जायसवाल, महेश वर्मा, समी सिंह, शुभम जायसवाल, नुज़ात खान, साधना जायसवाल, सिटी मोंटेसरी स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाध्यापक एबी गुप्ता, यशवंत सिंह, आरके यादव, गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंध ट्रस्टी राजीव गोयल, नीरज गुप्ता व श्रीराम भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।