समस्याओं को लेकर क्षत्रिय समाज ने किया धरना प्रदर्शन
Balrampur News - तुलसीपुर में अखिल क्षत्रिय महासभा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अमर सिंह के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाधान न किए जाने के कारण किया गया। एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल...

तुलसीपुर, संवाददाता। अखिल क्षत्रिय महासभा इकाई बलरामपुर की ओर से तुलसीपुर तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अमर सिंह के प्रकरण में बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान न किए जाने के कारण विवश होकर किया गया।
क्षत्रिय समाज की ओर से किए गए प्रदर्शन में आए एसडीएम व तहसीलदार ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात किया। आश्वासन दिया कि कमेटी गठन कर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर संगठन को अवगत कराएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद पदाधिकारियों ने धरना समाप्त किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलासंरक्षक अखिल क्षत्रिय महासभा सतीश सिंह ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह, रत्नेश सिंह, डॉ विजय बहादुर, आदर्श सिंह सूरज, शिवजीत सिंह, अमर सिंह, शुभम सिंह रूद्र, अजय सिंह सिंह, गोलू सिंह, हरि शरण बहादुर सिंह समेत अन्य क्षत्रिय बंधुओ की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।