Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsOld Wells in Balrampur Threatened Community Urges for Preservation
पटते जा रहे पुराने कुंए, बचाएं अस्तित्व
Balrampur News - बलरामपुर में कई पुराने कुएं पट गए हैं और कुछ कुएं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। नगर वासियों का मानना है कि कुएं के पट जाने से भविष्य में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कुएं आग बुझाने में मदद करते...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 14 April 2025 09:51 PM

बलरामपुर। नगर में कई पुराने कुएं पट गए हैं तथा कई कुएं की अस्तित्व खतरे में है। नगर वासी अमित कुमार, प्रतीक कुमार, संजय सिंह, अरविंद शुक्ला, भानु तिवारी आदि का कहना है कि कुएं पट जाने से आने वाले समय में लोगों को दिक्कत होगी। आग जनी जैसी घटना होने पर कुए आग बुझाने में लोगों की मदद करते हैं। नगर प्रशासन को नगर में पट रहे कुएं का सौंदर्यकरण करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।