Police Arrests Accused in Air Firing Case with Illegal Firearm हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPolice Arrests Accused in Air Firing Case with Illegal Firearm

हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Balrampur News - बलरामपुर में श्रीदत्तगंज पुलिस ने हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में 21 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 23 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर संवाददाता। थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने असलहा से हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 मार्च को अमरेश प्रताप वर्मा के तहरीर पर मारपीट करने तथा असलहा से हवाई फायरिंग करने के मामले में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। आरोपी प्रदीप वर्मा, राम प्रताप दुबे व राज कुमार दुबे निवासीगण ग्राम इटईमैदा, दीपक वर्मा निवासी ग्राम चमरूपुर, युसू काजी, प्रिंस शुक्ला, अमन शुक्ला की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी राम प्रताप दूबे परदेश जाने के फिराक में बजाज चीनी मिल सड़क पर मौजूद हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक रमेश यादव, सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सावन्त सिंह,आरक्षी करम सिंह नाम ओके पर पहुंचकर आरोपी राम प्रताप दूबे पुत्र दीनानाथ दूबे निवासीग्राम इटई मैदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 32 बोर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।