Rain Damages Wheat Crop Farmers Face Losses as Food Corporation Rejects Purchases भीगी गेहूं दानों की चमक हुई फीकी, केन्द्रों से वापस लौट रहे किसान, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsRain Damages Wheat Crop Farmers Face Losses as Food Corporation Rejects Purchases

भीगी गेहूं दानों की चमक हुई फीकी, केन्द्रों से वापस लौट रहे किसान

Balrampur News - बलरामपुर में पिछले सप्ताह हुई बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। गेहूं की फसल भीगने से दाने सफेद हो गए हैं, जिससे खरीद प्रभावित हो रही है। भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं लेने से इन्कार कर दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
भीगी गेहूं दानों की चमक हुई फीकी, केन्द्रों से वापस लौट रहे किसान

बलरामपुर, संवाददाता। बीते सप्ताह हुई बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। खेतो में लगी गेंहू की फसल भीग जाने से दानों की चमक फीकी पड़ गई है। दाने सफेद हो जाने से गेहूं की खरीद प्रभावित हुई है। भारतीय खाद्य निगम गेहूं लेने से इन्कार कर रहा है। इससे भारतीय खाद्य निगम गोदाम से गेहूं भरे ट्रक को वापस किया जा रहा है। जिससे केंद्र प्रभारियों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर गठित टीम ने बारिश में भीगे गेहूं के दाने को परखने के लिए मदरहवा, जिगनिहवा, उदईपुर, मदारा, रमनगरा, केरावगाढ़ में स्थित क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र पर किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया है। यहां खरीदे गए 80 प्रतिशत गेहूं में बदलाव पाया गया। खाद्य विपणन अधिकारी निश्चल आनंद ने बताया कि करीब 500 एमटी गेहूं विभिन्न केंद्रो पर डंप है। इसकी उठान 30 अप्रैल तक हो जाएगी। कई बार बारिश होने से गेहूं की चमक फीकी पड़ने से दाने सफेद हो गएं है। इससे गेहूं की खरीद प्रभावित हो रही है। जिले में गेहूं खरीद के लिए इस बार 57 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3264.97 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। अब तक 516 किसानों ने संबंधित क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री की है। इसमें से 457 किसानों को सात करोड़ 90 लाख रुपए का भुगतान मिल चुका है। 59 किसानों का 97.38 लाख रुपये का भुगतान अभी नहीं हो सका है। क्रय विक्रय समिति का गोदाम गेहूं से भरा हुआ है। इससे खरीदे गए गेहूं को रखने की जगह नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।