Residents of Pachpedwa Face Basic Facility Shortages Post Municipal Inclusion बोले बलरामपुर -मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं बरगदहीवासी, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsResidents of Pachpedwa Face Basic Facility Shortages Post Municipal Inclusion

बोले बलरामपुर -मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं बरगदहीवासी

Balrampur News - समस्या पचपेड़वा, बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा के मोहल्ला वरगदही पहली बार नगर पंचायत में

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 14 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
बोले बलरामपुर -मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं बरगदहीवासी

समस्या पचपेड़वा, बलरामपुर।

नगर पंचायत पचपेड़वा के मोहल्ला वरगदही पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। यहां हुए नगर पंचायत चुनाव के बाद लोगों में आशा जगी थी कि वे लोग गांव से अब शहरी हो गए हैं। उन्हें अब शहर की योजनाओं का लाभ मिलेगा। लेकिन दो वर्ष बीतने को हैं मोहल्ला वासियों को अभी भी वार्ड के विकास का इंतजार है। यहां कच्ची सड़क, प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होना, शुद्ध पेयजल की किल्लत जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी लोग वंचित हैं। मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण तो कराया गया, लेकिन उससे आज तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। जगह-जगह बिखरे व लगे कूड़े के ढेर तथा टूटी नालियां विकास की कहानी को बयां कर रही हैं। यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर मोहल्ला वासियों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

पचपेड़वा नगर पंचायत पचपेड़वा के बरगदही मोहल्ले की आबादी लगभग पांच हजार से अधिक है। यहां लगभग 1800 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। नगर पंचायत में शामिल होने के बाद पहली बार वर्ष 2023 में वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से वार्ड की विकास के लिए मतदान किया था। लोगों में आस जगी थी कि अब उन्हें शहर जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। लेकिन धरातल पर आज भी यह वार्ड विकास की बाट जोह रहा है। यहां पर अभी भी ग्रामीण शेड्यूल के हिसाब से विद्युत सप्लाई की जा रही है। मोहल्ले में एक भी हाई मास्ट लाइट न लगा होने से शाम होते ही रास्तों में अंधेरा छा जाता है। विद्युत पोल पर लगी अधिकत स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। सात वर्ष पूर्व यहां पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। जिससे आज तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। कच्ची सड़केंव टूटी नालियां वार्ड के विकास की कहानी को बयां कर रही हैं। वहीं यहां के 152 लाभार्थियों ने आवास के लिए आनलाइन आवेदन भी किया था, लेकिन आज तक किसी को भी आवास का लाभ नहीं मिल पाया। वार्ड सभासद के प्रस्ताव के बावजूद यहां आज तक यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। मोहल्ला वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दयनीय जीवन जीने को विवश हैं।

लोगों को नसीब नहीं हो सका सीसी पक्का मार्ग

ऊबड़-खाबड़ व कच्ची सड़क वाले मार्ग पर राह चलना दूभर है। मोहल्ले की बजबजाती, क्षतिग्रस्त एवं ओवरफ्लो नालियां लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा रहता है। मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं होने से शाम छह बजे से ही अंधेरा छा जाता है। साफ-सफाई न होने से जल निकासी की समस्या लोग झेल रहे हैं। नालियों से उठने वाली दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर मार्गों पर बहता रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के चलते लोगों को वार्ड में बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। मोहल्ले में बिखरे पड़े कूड़े का उठान कई-कई सप्ताह तक नहीं किया जाता है। जिसके चलते उसमें दुर्गंध उठती रहती है। रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध के चलते मुंह पर रुमाल रखकर चलना पड़ता है। वहीं लगे कूड़ों के ढेर को निराश्रित मवेशी भोजन की तलाश में इधर-उधर बिखेर देते हैं। लोगों को गंदगी व कूड़े कचरों की ढेर से होकर आवागमन करना पड़ता है। कच्चा मार्ग होने के चलते बरसात के दिनों में लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। मोहल्लावासियों ने नपाप प्रशासन से यहां की कच्ची सड़कों का पक्कीकरण कराने की मांग की है।

शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे मोहल्लावासी

मोहल्ले में शुद्ध पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर सात वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। टंकी को निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन आज तक उससे पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। जिस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। अधिकतर लोगों को डिब्बा पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। यहां पर इंडिया मार्का हैंडपंपों की संख्या बेहद कम है। कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में सूखे पड़े हैं तो कई हैंडपंपों से दूषित जल निकल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भी तरसना पड़ रहा है। अधिकतर लोग छोटे हैंडपंप का दूषित जल पीने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।