Young Man Commits Suicide Over Dispute With In-Laws in TulsiPur पत्नी को विदा न करने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsYoung Man Commits Suicide Over Dispute With In-Laws in TulsiPur

पत्नी को विदा न करने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Balrampur News - तुलसीपुर, संवाददाता। पत्नी को साथ न भेजने से ससुरालीजनों से

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 21 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी को विदा न करने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

तुलसीपुर, संवाददाता। पत्नी को साथ न भेजने से ससुरालीजनों से नाराज होकर युवक ने सागौन बाग में पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना ग्राम पंचायत बनकटवा कलॉ में गुरुवार शाम लगभग सात बजे हुई है। शव को पोस्टमार्टम भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम बड़गौ निवासी 30 वर्षीय राम छबीले यादव अपनी पत्नी को विदा कराने गुरुवार को अपने ससुराल बनकटवा कला गांव गया था। पत्नी को उसके साथ न भेजने पर वह ससुरालीजनों से नाराज होकर वहां से चला गया। जिसके बाद गांव के दक्षिण स्थित सागौन बाग में फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार देर रात में सूचना मिली कि राम छबीले का शव बनकटवा कलॉ गांव के दक्षिण स्थित सागौन बाग में फंदे से लटक रहा है। वहां पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राम छबीले का शव फंदे से नीचे उतरा गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।