अस्तित्व खो रहे प्राचीन कुएं,बढ़ रहा आक्रोश
Banda News - मुख्य साधन यही प्राचीन कुए हुआ करते थे।इंसान तो प्यास बुझाते ही थे।पशु पक्षी भी अपना हलक तर कर कुआं में भरे पानी से अठखेलियाँ करते थे । नेशनल हाइवे क

बदौसा,संवाददाता। प्राचीन कुएं अनदेखी के चलते अपना अस्तित्व बचाने के संकट के दौर से गुजर रहे है।जबकि एक दशक पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का मुख्य साधन यही प्राचीन कुए हुआ करते थे।इंसान तो प्यास बुझाते ही थे।पशु पक्षी भी अपना हलक तर कर कुआं में भरे पानी से अठखेलियाँ करते थे । नेशनल हाइवे किनारे स्थित ग्राम सभा बरछा ब में प्राचीन कुआं अस्तित्व खो रहा है। इसे कचरा से पाट दिया गया है। आरोप है कि कुछ लोग इस पर अवैध कब्जा करने की नियत में हैं। बदौसा निवासी आदित्य बाजपेयी बताते है क़ि पहले कुओं का अस्तित्व संकट में है।अभियान संस्था के सयोजक अशोक श्रीवास्तव ने चिन्ता ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी नुमाइंदे थोड़ा भी ध्यान दे ले तलहटी में जमा कूड़ा करकट और जमी सिल्ट की ढंग से सफाई करा दिया जाय तो ज्यादातर गांवो की पेयजल समस्या का समाधान किया जा सकता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।