Disabled Woman Pleads for Help as Local Thug Harasses Her and Family दिव्यांग महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsDisabled Woman Pleads for Help as Local Thug Harasses Her and Family

दिव्यांग महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़

Banda News - बांदा की एक दिव्यांग महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मोहल्ले का दबंग छोटू राजपूत उसके घर में घुसकर परेशान करता है। महिला के पांच छोटे बच्चे हैं और पति मजदूरी करता है। उसने कहा कि अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 1 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़

बांदा। संवाददाता साहब, दिव्यांग हूं। क्षेत्र का दबंग बुरी नीयत रखता है। घर में घुसकर परेशान करता है। उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगी। यह प्रार्थना पत्र एक पीड़िता ने एसपी को दिया, जिसपर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दिव्यांग महिला के मुताबिक, उसके पांच छोटे बच्चे हैं। पति मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का पालन-पोषण करता है। दिन में मजदूरी करने चला जाता है। आरोप है कि मोहल्ले का छोटू राजपूत आए दिन शराब पीकर घर में घुस जाता है। बुरी नीयत से देखता है। 26 अप्रैल की रात नौ बजे शराब पीकर गाली गलौज करने लगा।

कहा कि मेरी बात नही मानोगी तो परिवार को जान से मार डालूंगा। बच्चों को मारने पीटने लगा। विरोध करने पर महिला को भी मारापीटा। उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। ईंट दिखाते हुए धमकी दी कि अपनी खोपड़ी फोड़ लूंगा। तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा जेल भिजवा दूंगा। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेगी। पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर शहर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।