बुदेलखंड एक्सवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, तीन घायल
Banda News - बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार का पहिया फटने से कार

बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार का पहिया फटने से कार रेलिग से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल काफी देर तक मौके पर पड़े रहे। मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस ने तीनों को पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया।
ग्वालियर जिला के डबरा से तीन लोग शुक्रवार की दोपहर कार में बैठकर बुदेलखंड एक्सवे से चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही कार बिसंडा के घूरी के पास पहुंची पिछला पहिया फट गया। कार अनियंत्रित होकर रेलिग से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार 40 वर्षीय बिक्की गुप्ता , 30 वर्षीय आलोक पालीवाल पुत्र हरिश्चंद्र, 60 वर्षीय शंकर पुत्र अमोल घायल हो गए। हादसे को देख आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए। सूचना पर यूपीडा के एंबुलेंस चालक दीपक यादव,, और 108 एंबुलेस मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलो को पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।