Kidnapping Incident in Naraini Youth Rescued After Thieves Flee Due to Car Breakdown कार खराब होने पर अपहृत को छोड़कर भागे शातिर, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsKidnapping Incident in Naraini Youth Rescued After Thieves Flee Due to Car Breakdown

कार खराब होने पर अपहृत को छोड़कर भागे शातिर

Banda News - बांदा। संवाददाता नरैनी में युवक के अपहरण के मामले में कार खराब होने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 24 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
कार खराब होने पर अपहृत को छोड़कर भागे शातिर

बांदा। संवाददाता नरैनी में युवक के अपहरण के मामले में कार खराब होने से शातिर अपहृत को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ लूटपाट और अपहरण का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खरौंच गांव निवासी 20 वर्षीय सोमदत्त कुशवाहा बुधवार शाम अपने दोस्त शिवा के साथ नरैनी कस्बे आया था। अतर्रा मार्ग स्थित बंबा तालाब के पास से कार सवार उसे अगवा कर ले गए थे। उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ से मोबाइल खींचते हुए गिरा दिया था। कार सवार एक बाइक में टक्कर मार भागे थे। इससे बाइक सवार घायल हो गया था। कालिंजर-करतल रोड पर कार खराब होने पर अपहृर्ताओं ने युवक को मारपीटा। मोबाइल छीनकर उससे 3500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर भाग निकले। घटना के करीब पांच घंटे बाद पीड़ित पुलिस को मिला। पीड़ित सोमदत्त ने बताया कि कार में चार लोग थे। दो लोगों को पहचानता है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित अंतिम बडगइया, विजय और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली पुलिस ने गुढ़ाकला गांव निवासी अंतिम बड़गईया और कालिंजर रोड निवासी विजय कुमार वर्मा के यहां दबिश दी। लेकिन मौके पर नहीं मिले। कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया कि अपहृत बरामद हो गया है। घटना में प्रयोग की गई कार को कब्जे में लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दो संदिग्ध पूछताछ को हिरासत में लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।