Land Dispute Leads to Violent Attack on Family in Banda जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हंसिया व लाठी से हमला, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsLand Dispute Leads to Violent Attack on Family in Banda

जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हंसिया व लाठी से हमला

Banda News - बांदा। संवाददाता जमीन के विवाद में दबंगों ने एक की परिवार के पांच लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 10 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हंसिया व लाठी से हमला

बांदा। संवाददाता जमीन के विवाद में दबंगों ने एक की परिवार के पांच लोगों पर लाठी हंसिया से हमला कर दिया।जिससे सभी लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी श्यामनारायन एक सप्ताह पहले खेत में लगे महुआ के पेड़ के नीचे महुआ बीनने के लिए सफाई करने गया था। पड़ोसी रामबाबू जमीन पर कब्जा करना चाहता था। उसने सफाई करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुरुवार की सुबह श्यामनारायन की 50 वर्षीय पत्नी इद्रकली उर्फ सीता देवी खेतों की तरफ जा रही थी। तभी सात लोगों ने उस पर हंसिया व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां को पिटता देख 28 वर्षीय बेटा कुलदीप, दो बेटी 20 वर्षीय राधा, 16 वर्षीय लक्ष्मी, 22 वर्षीय दामाद विपिन पुत्र अवधेश बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया। जिससे सभी लोग लहूलूहान हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। सभी घायलो को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से घायल इद्रकली, कुलदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रामबाबू, रामबरन,माता बदल, बच्चा,लखना, भोला, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।