Minister Ramkesh Nishad Meets Chief Minister to Discuss Key Issues in Banda मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तिंदवारी में सीएचसी की मांग रखी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsMinister Ramkesh Nishad Meets Chief Minister to Discuss Key Issues in Banda

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तिंदवारी में सीएचसी की मांग रखी

Banda News - बांदा के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तिंदवारी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों के साथ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 24 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तिंदवारी में सीएचसी की मांग रखी

बांदा। संवाददाता क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में अपनी विधानसभा के वर्तमान तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा।

भाजपा मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र साहिब सिंह तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित निगम, तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मटौंध श्यामबाबू पाल ने जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें यहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में तिंदवारी में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, बारा-गलौली पुल, जसपुरा पीएचसी को 50 बेड अस्पताल, जसपुरा ब्लाक के गडरिया-खेवनडेरा के बीच नदी में लघु सेतु, पैलानी को ब्लाक बनाने के साथ साथ तिंदवारी विधानसभा के विभिन्न धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने, विद्युत समस्या से निदान की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।