विक्षिप्त युवक ने ट्रेन से कट कर की खुदकुशी
Banda News - बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव निवासी 25 वर्षीय महेश मंगलवार सुबह

बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव निवासी 25 वर्षीय महेश मंगलवार सुबह बिना बताए घर से निकल गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटता तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह रेलवेकर्मी ने रेल लाइन पर शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पड़ोसी देवीदीन बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इलाज भी करवाया गया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसी के चलते उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।