डीएम ने आवास, क्रिटिकल केयर यूनिट की जानी प्रगति
Barabanki News - बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 288 आवासों का निर्माण हो रहा है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शीघ्र कार्य पूरा करें। इसके अलावा, डीएम ने...

बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के तहत नगर के जगनेहटा क्षेत्र में आवास विकास परिषद द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के शहरी नागरिकों के लिए बनाए 288 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य की प्रगति जानने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मानक के अनुरूप शीघ्र कार्य पूरा कराते हुए आवंटन प्रक्रिया भी पूरी कराने के निर्देश दिए। छह ब्लॉक में बन रहे 288 फ्लैट: जगनेहटा में निर्माणाधीन इस परियोजना के तहत 6 ब्लॉकों में 288 एक-बेडरूम फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है।
यह परियोजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत संचालित है। 16.37 करोड़ की इस परियोजना का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है। डीएम ने जल्द ही फिनिशिंग टच, सीवर-ड्रेनेज, बिजली कनेक्शन एवं सौंदर्यीकरण जैसे शेष कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उसके बाद डीएम जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गति बहुत धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, सीएमएस डॉ. विनोद पाल सिंह व हास्पिटल मैनेजर राजकुमार वर्मा को कार्य की निगरानी करते हुए समय समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। मवेशियों के चारे व उपचार की हो पूरी व्यवस्था: डीएम गुरुवार को बृहद गो आश्रय स्थल (निबलेट फॉर्म) का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि इस गौ आश्रय में 130 नर व 412 मादा पशु संरक्षित है। जिनकी नियमित देखभाल की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से गायों की देखभाल और सुविधा के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गायों की देखभाल और स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाए और पशुओं के चारे, पानी और आवास (शेड) की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा परिसर में पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने शुक्लई गांव पहुंचकर जल-जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। जल-जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण में 743 लोगों को कनेक्शन दिये जाने की जानकारी दी गई। पानी की सप्लाई गांव में सुचारू रूप से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत हर घर में जल पहुंचाने के लक्ष्य की प्रगति में तेजी लाई जाए। जल की गुणवत्ता की जांच की और यह सुनिश्चित किया गया कि जल पीने योग्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।