सीएचसी अधीक्षक व स्टाफ नर्स के विवाद में विभाग चुप
Barabanki News - जैदपुर में सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील सरोज ने स्टाफ नर्स वंदना और उसके पति पर अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। स्टाफ नर्स ने आरोपों को गलत बताया। चार दिन बीतने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई...

जैदपुर। सीएचसी अधीक्षक व स्टाफ नर्स के बीच विवाद में अधीक्षक की तहरीर पर स्टाफ के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। जिससे कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जैदपुर सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील सरोज ने स्टाफ नस वंदना व उसके पति पर अभ्रदता किए जाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि स्टाफ नर्स वंदना ने अधीक्षक द्वारा उसके व उसके पति के विरुद्व लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि अधीक्षक डा. सुशील सरोज अस्पताल में होने वाले प्रसव, छुटटी मंजूर कराने के लिए सुविधा मांग करने का आरोप लगाया था। सीएचसी अधीक्षक व स्टाफ नर्स के आपसी विवाद को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाए की जा रही है। घटना के चार दिन बीतने के बाद भी अभी तक विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएमओं ने बताया कि यह विभाग का मामला है। हम इसे देख रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।