भले अमरदास गुण तेरे, तेरी उपमा तोहे बन आवे...
Barabanki News - बाराबंकी में गुरुद्वारा लाजपत नगर में धन धन श्रीगुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह दीवान सजा, जिसमें रागी भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन भजन किए गए। कार्यक्रम में संगत ने आनंद लिया...

बाराबंकी। गुरुद्वारा लाजपत नगर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धन धन श्रीगुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सुबह दीवान सजा जिसमें हुजूरी रागी भाई तीरथ सिंह के जत्थे द्वारा कीर्तन भजन किया गया। भले अमरदास गुण तेरे, तेरी उपमा तोहे बन आवे..., सतगुरु की सेवा सफल है, जे को करै चित लाए...भजनों को सुन वहां मौजूद संगत निहाल हो उठी। उसके उपरांत विशेष दीवान सजा। जिसमें लखनऊ से आय अखण्ड कीरतनी जत्थे द्वारा आसा दी वार कीर्तन भजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य रूप से प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का दौर सुबह से ही शुरू हो गया।
रविवार की सुबह से ही गुरूद्वारे में संगत का आना शुरु हो गया। बच्चे, युवा व बुजुर्गों के साथ महिलाओं की तादात काफी रही। आयी हुई सभी संगत ने कीर्तन का आनंद लेते हुए निहाल दिखी। उसके उपरांत आनंद साहिब जी का पाठ कर सभी के भले के लिए अरदास कर समाप्ति हुई। उसके बाद गुरु का अटूट लंगर वर्ताया गया। जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक पंगत में एक साथ बैठ कर चखा। जिसमें सरदार चरनजीत सिंह, सरदार रवीन्द ्रपाल सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सरदार प्रीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सुमित्रा कौर, कवलजीत कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, नरेन्द्र कौर, इंदरजीत कौर, चरनजीत गाबा, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, मलकीत सिंह, तनमीत सिंह, अमरजीत सिंह, राजे हरविंदर सिंह, तनप्रीत सिंह व रौनक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।