Rising Anger Over Theft Incidents in Deva Police Fail to Solve Cases एक माह में हुई चोरी की आठ वारदातों का कोई सुराग नहीं, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRising Anger Over Theft Incidents in Deva Police Fail to Solve Cases

एक माह में हुई चोरी की आठ वारदातों का कोई सुराग नहीं

Barabanki News - देवा के ग्रामीण इलाकों में हाल ही में चोरियों की घटनाओं से लोग आक्रोशित हैं। पिछले एक माह में आठ से अधिक दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। चोरों ने लाखों रुपये के गहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 28 March 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
एक माह में हुई चोरी की आठ वारदातों का कोई सुराग नहीं

देवा शरीफ। देवा के ग्रामीण इलाकों में हुई ताबड़तोड़ हो रही चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बीते एक माह में क्षेत्र हुई आठ से अधिक दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को कोई भी सुराग हासिल नहीं हो सका है। पीड़ित अपराधियों की गिरफ्तारी की गुहार थाने आकर लगा रहे हैं। देवा कोतवाली के ग्राम बरेठी बाजार में बीते 22 मार्च की रात चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया और लाखों रुपियों के सोने चांदी के गहने, नगदी और सामान चुरा ले गए। चोरों ने इस दौरान शुभम ज्वेलर्स की दुकान की सेंध काटकर तीन लाख से अधिक के जेवारत ले उड़े थे। दूसरी चोरी बरेठी निवासी आलम कपड़ा की दुकान में चोरों ने दुकान का शटर काटकर करीब दस हजार रुपया और सामान चोरी किया था। वहीं चोरों ने श्री साईं ट्रेडर्स कंपनी की दुकान का ताला तोड़कर वहां से छह हजार रुपया नगद और कीमती सामान चुरा लिया था। इससे पहले ग्राम पंचायत मितई में पुलिस चौकी के पास भरी बाजार में वर्मा किराना स्टोर में चोरों ने ताला तोड़कर 55 हजार रुपए के साथ करीब 50 हजार का सामान उड़ाया था। वहीं गोहना गांव के निवासी मुकेश यादव की दुकान के साथ मुकेश की मोबाइल दुकान में भी चोरी हुई थी। ढिंढोरा गांव में विजय कुमार की किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान ले उड़े थे। तासपुर गांव मोड़ के पास विजय कुमार की कीटनाशक दवा से एक लाख का मेंथा आयल के साथ कीटनाशक की भी चोरी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि उक्त सारी चोरी की घटनाएं मुख्य मार्ग के किनारे बनी दुकानों पर हुई है। इसके बावजूद पुलिस को अभी तक एक भी चोरी की घटनाओं का कोई सुराग नहीं लगा है। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं रात को पुलिसकर्मी गस्त नहीं करते हैं, जिससे अन्य घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।