बाराबंकी: सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत, नौ लोग घायल
Barabanki News - बाराबंकी में रामसनेहीघाट, रामनगर और जैदपुर थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हैं। अंजनी साहू अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के बाद लौटते समय उनकी 14 वर्षीय...

बाराबंकी। रामसनेहीघाट, रामनगर व जैदपुर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटरिया निवासी अंजनी साहू भारतीय जीवन बीमा निगम की एजेंट हैं। शनिवार को साहू का जन्मदिन था जिसे लेकर पूरा परिवार उत्साहित था। बच्चों की डिमांड पर वह परिवार सहित एक रेस्टोरेंट पर जन्मदिन मनाने गए थे। वहां से स्कूटी से लौटते समय नारायणपुर मोड़ के निकट ब्रेकर पर स्कूटी से उनकी 14 वर्षीय बेटी श्रेया नीचे गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रही बोलेरो के चालक ने उसे कुचल दिया।
जब तक लोग समझ पाते बोलेरो चालक फरार हो गया। अंजनी साहू गंभीर रूप से घायल बेटी को इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में शाम को श्रेया की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।