बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित
Bareily News - बार एसोसिएशन का चुनाव 30 मई को होना था, लेकिन पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह गंगवार की शिकायत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना सीपीओ धारक अधिवक्ताओं का नाम मतदाता...

बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव 30 मई को होना था। बार के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह गंगवार ने शिकायती पत्र भेजकर बिना सीपीओ धारक अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने, मॉडल बायलॉज के विपरीत चुनाव कराने, वन बार वन वोट के सिद्धान्त का पालन न कराने का आरोप लगाया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने बार एसोसिएशन को पत्र भेजकर पांच सीनियर अधिवक्ताओं की एल्डर कमेटी गठित करने और सबसे सीनियर अधिवक्ता को इसका चेयरमैन बनाए जाने के साथ ही सीपीओ धारक अधिवक्ताओं के नाम ही मतदाता सूची में शामिल करने के बाद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराते हुए चुनाव परिणाम से बार काउंसिल को अवगत कराए जाने के आदेश दिए हैं।
चुनाव अधिकारी अशोक राठौर, राजेश पाल गंगवार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी ने बताया कि व्हाट्सअप ग्रुप पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का आदेश वायरल हो रहा है, जिसको देखते हुए चुनाव स्थगित कर दिया गया है। आदेश की मूल प्रति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।