बरसात से देहात में ब्लैक आउट, आधे शहर में बिजली गुल
Bareily News - मौसम के बदले मिजाज के चलते पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से बिजली सप्लाई चरमरा गई। बुधवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते शहर और देहात के कई...

मौसम के बदले मिजाज के चलते पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से बिजली सप्लाई चरमरा गई। बुधवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते शहर और देहात के कई उपकेंद्र ब्रेकडाउन में चले गए। बारिश के बाद गुरुवार को देहात क्षेत्रों में अधिकांश जगह पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया।
ठिरिया निजावत समेत कई कस्बों में 40-40 घंटे के लिये बिजली गुल रही। रात में बारिश के बाद सुबह कुछ इलाकों में सप्लाई चालू भी कराई गई मगर दोपहर बाद आई तेज बारिश के बाद इनमें से अधिकांश इलाकों में फिर से बिजली कट गई। कई इलाकों में 12 से अधिक बिजली के खंभे टूट गए। सुभाष नगर, कैंट समेत कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गईं। इससे अधिकतर इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।
वहीं बारिश की वजह से फरीदपुर क्षेत्र में 33 केवी की लाइन 12 घंटे से ज्यादा समय तक ब्रेकडाउन में रही। मीरगंज, नवाबगंज, आंवला समेत अन्य जगह भी यही हाल रहा। ग्रामीण इलाकों में गुरुवार देर रात तक सप्लाई चालू नहीं हुई बिजली। नकटिया उपकेंद्र पर आए फाल्ट को ढूंढने में सबसे अधिक परेशानी हुई। जेई और एसडीओ के साथ एक्सईएन यूसी सोनकर फाल्ट ढूंढने के लिए घंटों मौके पर मौजूद रहे। बावजूद कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में गुरुवार देर रात तक बिजली चालू नहीं हुई।
ठीक करने के बाद फिर टूट गये तार
बिजली सप्लाई चालू करने में सबसे अधिक दिक्कत बार-बार बिगड़ते मौसम की वजह से आई। बुधवार शाम में बारिश रुकने के बाद कई क्षेत्र में मरम्मत कराई गई। सीबीगंज समेत कई जगह रात में सप्लाई चालू भी हुई। सप्लाई चालू होने के दो से तीन घंटे बाद फिर आई तेज बारिश की वजह से बिजली सप्लाई का फ्यूज फिर से उड़ गया। गुरुवार सुबह मरम्मत के बाद दोपहर में हुई बारिश में एक बार फिर बिजली सप्लाई गड़बड़ हो गई।
छुट्टी गये अफसर कई ने बंद किये फोन
बारिश के बाद चरमराई बिजली सप्लाई दुरुस्त करने में अफसरों की लापरवाही से भी दिक्कत आई। सप्लाई गड़बड़ाने के बाद अफसरों ने उपभोक्ताओं के फोन उठाने ही बंद कर दिये। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। देहात क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता छुट्टी पर थे। मुख्य अभियंता तारिक मतीन को कई कॉल्स करने पर भी उनका फोन नहीं उठा। शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता समेत कई अन्य अफसरों ने भी गुरुवार को फोन नहीं उठाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।