Construction of Bisalpur Crossing Bridge Accelerated Amidst Flooding Issues बीसलपुर चौराहे पुलिया निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने की नगरायुक्त से मुलाकात, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsConstruction of Bisalpur Crossing Bridge Accelerated Amidst Flooding Issues

बीसलपुर चौराहे पुलिया निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने की नगरायुक्त से मुलाकात

Bareily News - बीसलपुर चौराहे की पुलिया का निर्माण तेज हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। नगरायुक्त से बातचीत के बाद जलभराव की समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की गई। एक साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 6 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
बीसलपुर चौराहे पुलिया निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने की नगरायुक्त से मुलाकात

बीसलपुर चौराहे की पुलिया का निर्माण की कवायद तेज हो गई हैं। पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने का काम शुरू हो गया है। शनिवार लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और पार्षद प्रतिनिधि ने नगरायुक्त से बातचीत की है। नौ वार्डों की जलभराव की समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की है। एक साल से अधिक समय से करीब तीन लाख की आबादी बीसलपुर चौराहे के पास पुलिया का निर्माण अधर में अटकने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। इसको लेकर कई बार प्रयास हुए लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने धरना भी दिया था। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भारत सिंह और क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर के प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर ने नगरायुक्त से मुलाकात की है। नगरायुक्त ने एक्सईएन को एक सप्ताह के अंदर पुलिया का एस्टीमेट और एनओसी देने के लिए कहा है। जिस पर लोक निर्माण ने हामी भर दी है। एस्टीमेट बनने के बाद नगर निगम पुलिया का निर्माण कराएगा। एक्सईएन भारत सिंह ने बताया कि अभी हम एस्टीमेट बनाने में लगे हैं। साथ नगर निगम को एनओसी देने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि पुलिया निर्माण हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।