Man Sentenced to 10 Years for Acid Attack on Wife - Justice Served पत्नी पर तेजाब फेंकने वाले को दस साल की सुनाई गई, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMan Sentenced to 10 Years for Acid Attack on Wife - Justice Served

पत्नी पर तेजाब फेंकने वाले को दस साल की सुनाई गई

Shahjahnpur News - पत्नी पर तेजाब डालने के आरोपी रविंद्र को 10 साल की सजा और 35 हजार रुपये का जुर्माना हुआ है। मामला 14 नवंबर 2022 का है, जब उसने अपनी पत्नी नीरज पर हमला किया। कोर्ट ने गवाहियों और सबूतों के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी पर तेजाब फेंकने वाले को दस साल की सुनाई गई

पत्नी पर तेजाब डालने वाले को दस साल की सजा सुनाई गई। उस पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। यह फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष जज नेहा आनंद ने दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शशिमोहन सिंह ने बताया कि वादी रामनरेश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी नीरज का विवाह दस वर्ष पूर्व रवि उर्फ रवींद्र निवासी मक्कू बजरिया थाना सदर से किया था। उसका दामाद आपराधिक प्रवृति का है। वह रोज नीरज को जान से मारने की धमकी देता था। 14 नवंबर 2022 की शाम को 6 बजे नीरज जिला अस्पताल की कैंटीन से काम करके निकली तो दामाद रविंद्र पीछे लग गया और जैन अस्पताल के पास टैंपो से उतर कर उसकी बेटी पर तेजाब डाल दिया, जिससे बेटी झुलस गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की तथा चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता शशि मोहन सिंह व बचाव पक्ष के अधिवक्ता के तर्कों को सुना, इसके बाद कोर्ट ने तथ्य व साक्ष्यों के आधार पर दोषी रविंद्र उर्फ रवि को दस वर्ष की सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।