Government Push for Rapid Procurement Farmers Urged to Sell at MSP प्रत्येक केंद्र पर कम से कम तीन सौ कुंतल की खरीद हो : आरएसफसी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGovernment Push for Rapid Procurement Farmers Urged to Sell at MSP

प्रत्येक केंद्र पर कम से कम तीन सौ कुंतल की खरीद हो : आरएसफसी

Shahjahnpur News - सरकारी अधिकारियों ने खरीद में तेजी लाने के लिए छुट्टियों में भी केंद्रों को खोला है। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपनी फसलें सरकार के समर्थन मूल्य पर बेचें। बरेली में केंद्रों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक केंद्र पर कम से कम तीन सौ कुंतल की खरीद हो : आरएसफसी

सरकारी खरीद में तेजी लाने के लिए अधिकारी लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं। खरीद के लिए छुट्टियों के दिनों पर भी केंद्र खुलवाए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि केंद्रों पर अपनी फसल की बिक्री कर सरकार के समर्थन मूल्य का फायदा उठाएं। संभागीय खाद नियंत्रक बरेली माणिक नंदन ने गुरुवार को एक फिर बार रोजा मंडी में केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर खरीद की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एजेंसियों के केंद्रों पर सन्नाटा देखकर चौक गए। केंद्र प्रभारियों के बारे में पूछा। पता चला खरीद के लिए मंडी में गए हुए हैं। आरएफसी बरेली ने सख्त निर्देश दिए किसी भी केंद्र पर कम से कम तीन सौ कुंतल की खरीद रोज होनी चाहिए। खरीद न करने या खरीद में तेजी नहीं लाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरएफसी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। एमएसपी से कम दामों पर गेहूं की बिक्री नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण में डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडे, मंडी सचिव विक्रम वाजपेई, केंद्र प्रभारी राम कैलाश सोनकर, त्रिपुरेश तिवारी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।