Controversy Arises Over Mohammed Shami s Daughter Playing Holi Amid Ramadan Video Backlash अन्य केंद्र : क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने जताई आपत्ति , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsControversy Arises Over Mohammed Shami s Daughter Playing Holi Amid Ramadan Video Backlash

अन्य केंद्र : क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने जताई आपत्ति

Bareily News - रमजान के दौरान मोहम्मद शमी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद मौलाना शहाबुद्दीन ने एतराज जताया। मौलाना ने शमी की बेटी के होली खेलने पर नाराजगी दिखाई और कहा कि शरीयत के अनुसार यह नाजायज है। उन्होंने शमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 March 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
अन्य केंद्र : क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने जताई आपत्ति

रमजान के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक वीडियो एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वायरल हुआ था। इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने एतराज करते हुए प्रतिक्रिया दी थी। अब शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना नाराज हो गए। मौलाना शहाबुद्दीन ने बयान दिया है कि शरीयत की नजर में दो तरह की परिस्थियां हैं। पहली ये कि अगर लड़की नाबालिग है और उसे मसले के बारे में नहीं पता तो उस पर शरीयत का आदेश लागू नहीं होगा। लेकिन अगर उनकी बेटी बालिग है और वह शरीयत का आदेश अच्छे से जानती तो जाहिर है शरियत की नजर में गुनहंगार होगी। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों के लिए होली खेलना पूरी तरह नाजायज है। वह मोहम्मद शमी को पहले भी चेता चुके हैं। उनको अपने परिवार पर ध्यान देना चाहिए। केवल मोहम्मद शमी ही नहीं बल्कि सभी मुसलमान मां-बाप अपने बच्चों पर नजर रखें। उनकी परवरिश पर ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।