आइसक्रीम कारोबारी की जेब काटकर 30 हजार उड़ाए
Bareily News - फरीदपुर के दिनेश कुमार अपनी पत्नी के साथ नवाबगंज जा रहे थे, तभी टोल प्लाजा पर दो लोग उतर गए। दिनेश ने देखा कि उनकी जेब से 30000 रुपये गायब हैं। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश नहीं मिले। पुलिस ने...

फरीदपुर। नवाबगंज के दिनेश फरीदपुर के मोहल्ला परा में किराए के मकान में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करते थे। दिनेश कुमार ने बताया कि दिनेश पत्नी फूलवती के साथ फरीदपुर से नवाबगंज टेंपो से जा रहे। टेंपो में चार अन्य लोग बैठे थे। टोल प्लाजा पहुंचने पर दो लोग उतर गए। उनके उतरते ही दिनेश ने देखा कि जेब में रखे 30000 रुपये गायब थे। दिनेश ने शोर मचाकर दोनों बदमाशों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी, लेकिन बदमाश चिन्हित नहीं किए जा सके। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।