Fire Breaks Out at Juice and Cotton Shop Quick Action Prevents Major Damage जिला अस्पताल में एसी के कंप्रेसर में लगी आग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFire Breaks Out at Juice and Cotton Shop Quick Action Prevents Major Damage

जिला अस्पताल में एसी के कंप्रेसर में लगी आग

Bareily News - शुक्रवार शाम को इज्जतनगर में उमर मंसूरी की जूस और रुई की दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद दुकानदार और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण जलती हुई बीड़ी-सिगरेट का टुकड़ा बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में एसी के कंप्रेसर में लगी आग

मिनी बाईपास पर शुक्रवार शाम रुई और जूस की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इज्जतनगर में रहपुरा चौधरी निवासी उमर मंसूरी उर्फ पहलवान की मिनी बाईपास पर कर्मचारीनगर के पास सड़क किनारे जूस और रुई का काम है। उनके पास ही बीड़ी-सिगरेट का खोका भी है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अचानक ही पहलवान की जूस व रुई की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट का टुकड़ा फेंका होगा, जिससे आग लग गई। इज्जतनगर में अहलादपुर स्थित कोल्ड स्टोर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई थी। यह कोल्ड स्टोर सौ फुटा रोड के रहने वाले पुत्तू सिंह का है। फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां कई घंटे आग बुझाने में लगी रहीं और गुरुवार को 28 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि आग अब पूरी तरह बुझा ली गई है। बेसमेंट में भरी मिर्च अभी सुलग रही है। इस वजह से उसमें पानी भर दिया गया है। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर संचालक की तबियत बिगड़ गई है। हालात में सुधार होने के बाद उनसे बात की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।