रामगंगा पर भव्य, दिव्य महाआरती का हुआ आयोजन
Bareily News - गंगा समग्र ब्रज प्रांत द्वारा सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इफको आंवला का सहयोग रहा। डॉ. संजय पंत ने उपस्थित लोगों को गंगा और उनकी सहायक नदियों को...

गंगा समग्र ब्रज प्रांत नाथनगरी, जिला गंगा समिति, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सोमवार शाम को रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें इफको आंवला का विशेष सहयोग रहा। गुड्डू पंडित ने अपने सहयोगियों के साथ महाआरती की। इस दौरान मौजूद लोगों को डॉ. संजय पंत ने गंगा व उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की शपथ दिलाई। गंगा समग्र ब्रज प्रांत के महानगर संयोजक अखिलेश सिंह बताया कि राम गंगा, गंगा की सहायक नदियों में से एक है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। गंगा न केवल राष्ट्रीय नदी है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। देश में विविध भाषाएं, धर्म संस्कृति संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती है, एकजुट रखतीं हैं। गंगा उनमें से एक है। नदियों के बिना सभ्यताओं का विस्तार संभव नहीं है, वे इसकी प्राण वायु हैं। गंगा के निर्मल प्रवाह ने भारत भूमि पर हर आयाम को जोड़कर रखा है। यह नदी न केवल हमें जल देती है बल्कि पोषण एवं रोजगार का अवसर भी देती है। हम सभी गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस दौरान इफको आंवला के एसजीएम सत्यजीत प्रधान, एजीएम हीरालाल यादव, जीएम आरके शर्मा, श्याम चंद्र पांडे, राजेश कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रेश शर्मा, विनीत शुक्ल, भाग संयोजक गंगा समग्र अमित शर्मा, रोहित राकेश, वृक्षारोपण सह संयोजक सीपी सिंह, कीर्ति शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।