बरेली में जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी मिली महत्वपूर्ण जानकारी, इस वजह से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे आरोपी
टीवी मॉडल, भोजीपुरी फिल्मों में छोटा रोल करने वाली माडल के फोटो व्हाटसएप पर दिखाकर आरोपी सेक्स रैकेट चला रहे थे। उनके पास बड़े होटलों से लेकर किराये के कमरों तक में भेजने वाली काल गर्ल रहती थीं।...

टीवी मॉडल, भोजीपुरी फिल्मों में छोटा रोल करने वाली माडल के फोटो व्हाटसएप पर दिखाकर आरोपी सेक्स रैकेट चला रहे थे। उनके पास बड़े होटलों से लेकर किराये के कमरों तक में भेजने वाली काल गर्ल रहती थीं। जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी शहर की युवतियों को दो से तीन हजार रुपये में भेजा जाता था। इज्जतनगर पुलिस ने दोनों युवतियों समेत पांचों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया।
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सनसिटी विस्तार में एक घर के अंदर दो महिलाओं और तीन पुरुषों को देखा गया है। पुलिस छापा मारकर जोगी नवादा की रहने वाली शहाना (30) पत्नी बन्ने, मुन्नी (25) पत्नी कल्लू, 5 सीए वाटिका सनसिट विस्तार के रहने वाले मकान मालिक गोविंदा, मुरादाबाद में कांठ के काजीखेड़ा निवासी राशिद, विष्णुधाम बीडीए कालोनी तुलाशेरपुर के रहने वाले संजीव गंगवार को गिरफ्तार कर लिया।
फार्म हाउस की पार्टियों में रहती थी चंडीगढ़ की डिमांड
शहर के आस पास कई लोगों के फार्म हाउस बने हुये हैं। कुछ लोगों ने बारातघर और रिजार्ट बनवा रखे हैं। कुछ सफेदपोश और रईसजादों की रात में होने वाली पार्टियों में सबसे ज्यादा डिमांड चंडीगढ़ की कालगर्ल की रहती थीं। इसके अलावा शहर की तीन पार्टियों में रशियन लड़कियों को भी बुलाया गया था। शहर के एक गेस्ट हाउस में भी दो रशियन लड़की आईं थीं।
जेल में दोस्ती के बाद सेक्स के धंधे में बने पार्टनर
बीडीए कालोनी के संजीव गंगवार को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। जिस दौरान वह जेल में था। उन दिनों सीबीगंज पुलिस ने ट्रक लूट के मामले में मुरादाबाद में कांठ के रहने वाले राशिद को जेल भेजा था। जेल में दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद लूट चोरी के धंधे को छोड़कर वह सेक्स के धंधे में पार्टनर बन गये।
मोबाइल में मिले मॉडल के फोटो और व्हाटसएप चैटिंग
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गोविंदा मकान मुहैया कराता था। ग्राहकों को राशिद डील करता था। सेक्स वर्करों की जिम्मेदारी संजीव गंगवार के पास थी। रविवार को भी संजीव गंगवार ही दोनों युवतियों को जोगी नवादा से लेकर आया था। संजीव के मोबाइल में कई माडल के फोटो, कुछ के नंबर पर चैटिंग मिली है। हालांकि उसकी बात अधिकांश कोड वर्ड में होती थी। रैकेटियर के मुताबिक रेट न मिलने पर वह लोकल माडल देने की बात करते थे। दो से तीन हजार रुपये खर्च करने वालों को लोकल मॉडल और चार से छह हजार रुपये खर्च करने पर दिल्ली और नेपाल की काल गर्ल को भेजा जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।