पानीपत मे बिशारतगंज के युवक का पेंड़ से लटका मिला शव
Bareily News - भमोरा/सेंधा। 15 दिन पूर्व पानीपत के शिवा के नजदीक बनी बरधवान कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करने गए बिशारतगंज क्षेत्र के एक युवक का शव अमरुद के बगीचे में कप

भमोरा/सेंधा।
15 दिन पूर्व पानीपत के शिवा के नजदीक बनी बरधवान कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करने गए बिशारतगंज के युवक का शव अमरुद के बगीचे में पेड़ में लटका मिला है। घर वालों ने शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।
थाना बिशारतगंज के हरुनगला निवासी ईश्वर पाल राजपूत ने बताया कि उसके चार भाइयों में सबसे छोटा भाई खेमपाल (उम्र 18 वर्ष) 15 दिन पहले पानीपत में शिवा नाम की जगह के पास बनी बरधवान कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी के लिए गया था। उसके साथ में परिवार के चाचा पान सिंह और हरपाल सिंह फैक्ट्री में काम करते हैं। बताया कि खेमपाल दोपहर में ड्यूटी से चला गया है, जिसका पता नहीं चल रहा है। वह अपने भाई देवेन्द्र पाल के साथ पानीपत गए। बाद में पुलिस को फैक्ट्री से एक किलोमीटर दूर अमरुद के बगीचे में पेड़ से उसका शव लटका मिला। मौत का कारण साफ नहीं हो सका। उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। खेमपाल की मौत से उसके पिता झंडुलाल का हाल-बेहाल है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।