बोले बरेली असर: 82 लाख रुपये से बनेगा स्टेडियम में जिम्नास्टिक हॉल
Bareily News - बरेली के स्टेडियम में जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों के लिए अलग हॉल का निर्माण इस महीने शुरू होने जा रहा है। बीडीए ने इसके लिए 82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह हॉल जिम्नास्टिक खिलाड़ियों की...
स्टेडियम में जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इन खिलाड़ियों के एक लिए अलग हॉल का निर्माण इसी महीने शुरू हो जाएगा। इसके लिए बीडीए ने कार्यदायी संस्था का चयन कर 82 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। हिन्दुस्तान ने बोले बरेली अभियान के तहत चार अप्रैल के अंक में स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों की व्यथा प्रकाशित की थी। खिलाड़ियों ने बातचीत के दौरान प्रैक्टिस के लिए अलग से हॉल न होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। स्वतंत्र हॉल नहीं होने के कारण अभी तक खिलाड़ी मल्टीपरपज हॉल में ही प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। मल्टीपरपज हॉल में बैडमिंटन की भी प्रैक्टिस होती है। अलग हॉल नहीं होने के चलते खिलाड़ियों का एरीना भी पूरी तरह से नहीं बिछ पाता है। साथ ही विभिन्न एप्रेटस को रखने के लिए भी जगह की कमी रहती है। गद्दों को भी भीड़ के हिसाब से बार-बार एडजस्ट करना होता है। अब इन समस्याओं का निस्तारण होने जा रहा है। बीडीए ने स्टेडियम में 82 लाख रुपये की लागत का जिम्नास्टिक हॉल स्वीकृत कर दिया है। इसके लिए कार्यदायी संस्था का भी चयन हो गया है। यह बरेली जिले का पहला ऐसा हाल होगा जो पूरी तरह से सिर्फ जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों के लिए ही समर्पित होगा। हॉल में खिलाड़ियों के लिए हाईटेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह हॉल वेटलिफ्टिंग हॉल और मल्टीपरपज हॉल के बीच में खाली पड़ी जमीन पर बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।