Police Arrest Five Thieves Including Jeweler in Baheri Stolen Goods Recovered बहेड़ी का सर्राफ समेत पांच चोर गिरफ्तार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Arrest Five Thieves Including Jeweler in Baheri Stolen Goods Recovered

बहेड़ी का सर्राफ समेत पांच चोर गिरफ्तार

Bareily News - कैंट पुलिस और एसओजी ने बहेड़ी के सर्राफ सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान जैसे एलईडी टीवी, रुपये, अंगूठी, छीना हुआ आईफोन और लोहे की रॉड बरामद हुई हैं। सभी आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
बहेड़ी का सर्राफ समेत पांच चोर गिरफ्तार

कैंट पुलिस और एसओजी की टीम ने बहेड़ी के सर्राफ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहनपुर निवासी अवनीश, कटरा चांद खां का देवू उर्फ देवांश, आजमनगर का देव उर्फ पहाड़ी, महादेवपुरम कैंट का आयुष रस्तोगी और नकटिया का सोनू उर्फ अमनदीप शामिल हैं। इनमें से आयुष रस्तोगी सर्राफ है और बहेड़ी में उसकी दुकान है। इनके कब्जे से एलईडी टीवी, चार हजार रुपये, एक अंगूठी, छीना हुआ आई फोन और लोहे की रॉड बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया चोर अवनीश और सर्राफ आयुष रस्तोगी का पिता चिरौंजी लाल दोस्त हैं। अवनीश चोरी का सामान चिरौंजी को बेचता था, जिसकी वजह से वह जेल में है। जेल में ही चिंरौजी ने अवनीश को बताया कि अब वह चोरी का माल उसके बेटे आयुष को बेच दे। आयुष ने उससे चोरी का माल खरीदा तो वह भी कार्रवाई में फंस गया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ पंकज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।