800 ग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित दो तस्कर दबोचें
Bareily News - बिशारतगंज/अलीगंज। अफीम की तस्करी करने जा रहे एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिशारतगंज/अलीगंज।
अफीम की तस्करी करने जा रही महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि वह उप निरीक्षक सतीश कुमार, नवनीत सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार, महिला कांस्टेबल कमला बंजारा एवं माला श्रीवास्तव के साथ अलीगंज-रमपुरा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की कि एक महिला और युवक अफीम की तस्करी करने अतरछेड़ी गांव ओर जा रहे हैं। उन्होंने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोच लिया, उनके पास 800 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आमिर ग्राम मझगवां थाना बिशारतगंज तथा महिला ने उजमा पत्नी इमरान अतरौली के मोहल्ला काजीपाड़ा जनपद अलीगढ़ बताया। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।