Police Raids to Arrest Accused in Student Beating Case Suspects Escape छात्रों को पीटने वालों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Raids to Arrest Accused in Student Beating Case Suspects Escape

छात्रों को पीटने वालों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

Bareily News - फरीदपुर के कीरतपुर परेवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को पीटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। प्रधानाध्यापिका अंजू शर्मा ने स्कूल परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 10 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को पीटने वालों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

फरीदपुर, संवाददाता। कीरतपुर परेवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को दौड़ाकर पीटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी घरों को छोड़कर फरार हो गए। प्रधानाध्यापिका ने बीईओ को स्कूल परिसर में बाउंड्रीवॉल बनवाने का प्रस्ताव सौंपा है।

मंगलवार को फरीदपुर के कीरतपुर परेवा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के भूरे यादव और राहुल ने छात्रों को डंडे से पीटा था। प्रधानाध्यापिका अंजू शर्मा ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के घर पहुंची, लेकिन दोनों फरार हो गए। बुधवार को प्रधानाध्यापिका अंजू शर्मा ने स्कूल परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाउंड्रीवॉल के निर्माण का प्रस्ताव बीईओ को भेजा। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।