PWD Constructs CC Road but Fails to Fill Soil on Edges MLA Raises Concerns सीसी रोड का निर्माण कर किनारों पर नहीं डाली मिट्टी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPWD Constructs CC Road but Fails to Fill Soil on Edges MLA Raises Concerns

सीसी रोड का निर्माण कर किनारों पर नहीं डाली मिट्टी

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों वर्षो से क्षतिग्रस्त मिर्जापुर शाही रोड पर सीसी रोड का निर्माण कराया। सीसी रोड बनाने के बाद विभाग दोनों किन

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 10 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
सीसी रोड का निर्माण कर किनारों पर नहीं डाली मिट्टी

मीरगंज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों क्षतिग्रस्त मिर्जापुर-शाही रोड पर सीसी रोड का निर्माण कराया। सीसी रोड बनाने के बाद विभाग दोनों किनारों पर मिट्टी डालना भूल गया। विधायक ने अधिशासी अभियंता को मौके पर ले जाकर किनारे की पटरी दिखाई।

पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों मिर्जापुर-शाही रोड पर करोड़ों की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया था। ठेकेदार को दोनों साइड में रोड की ऊंचाई तक मिट्टी डालकर कच्ची पटरी बनानी थी, लेकिन ठेकेदार ने मिट्टी नहीं डाली। रात्रि में बाइक सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक डॉ. डीसी वर्मा दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के साथ पहुंचे। विधायक ने किनारों पर मिट्टी न डालने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि यह रोड धनेटा-शीशगढ़ रोड एवं बरेली-बहेड़ी रोड को जोड़ता है। पीडब्ल्यूडी के जेई वीके प्रजापति ने बताया कि विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। ठेकेदार से अधूरे काम को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। विधायक ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने शीघ्र सीसी रोड के दोनों ओर मिट्टी डलवाकर पटरी बनाने का आश्वासन दिया है। कार्रवाई न होने पर शासन से इसकी टीएसी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।