15 मीटर से ऊंची नहीं होगी सेटेलाइट बस स्टैंड की बिल्डिंग
Bareily News - सेटेलाइट बस स्टैंड प्रोजेक्ट की समीक्षा शुक्रवार को डीएम ने की। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा और इसकी ऊंचाई 15 मीटर तक सीमित रहेगी। 20164 वर्ग मीटर में बस स्टैंड पर 137 करोड़ का खर्च आएगा।...

पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाले सेटेलाइट बस स्टैंड की बिल्डिंग की ऊंचाई 15 मीटर तक रहेगी। सेना की गाइडलाइंस के मुताबिक बिल्डिंग की ऊंचाई 15 मीटर से अधिक नहीं होगी। शुक्रवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में सेटेलाइट बस स्टैंड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर अपग्रेड होगा। 20164 वर्ग मीटर में विकसित होने वाले बस स्टैंड प्रोजेक्ट पर 137 करोड़ खर्च किए जाएंगे। डीएम ने सेना की गाइडलाइंस के अनुसार बिल्डिंग की ऊंचाई तय करने को कहा। डीएम ने नगर निगम, निर्माण एजेंसी, विकास प्राधिकरण और रोडवेज के अधिकारियो को समन्वय के साथ परियोजना को रफ्तार देने को कहा। डीएम ने निर्माण एजेंसी को बीडीए को पत्र भेजकर जरूरी जानकारी देने को कहा। प्रस्तावित भूमि पर एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना बनाकर पेश करने को कहा। कार्ययोजना को सेना हेडक्वाटर को एनओसी के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।