Tragic Accidents in Faridpur Tractor-Trolley and Tanker Collisions Result in Fatalities and Injuries ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Accidents in Faridpur Tractor-Trolley and Tanker Collisions Result in Fatalities and Injuries

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Bareily News - फरीदपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सुनील पाल की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फुरकान अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

फरीदपुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक बदायूं के दातागंज के पराही के 30 वर्षीय सुनील पाल अपने दोस्त राहुल और रजत के साथ रिश्तेदारी में गए थे। शाम 4:00 बजे वापस लौटते समय उनकी बाइक बीसलपुर रोड पर गुड्डू भट्ठे के सामने पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सुनील बीच सड़क पर जा गिरे और ट्रैक्टर-ट्रॉली उन्हें कुचलते हुए निकल गई। हादसे में सुनील की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे राहुल और रजत सड़क पर गिरने की वजह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक में टैंकर ने मारी टक्कर, दंपति समेत तीन घायल

फरीदपुर। फरीदपुर के वाहनपुर के फुरकान अपनी पत्नी निशा खानम और बच्ची के साथ बाइक से बरेली गए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक प्रधान ढाबे के सामने पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में फुरकान और उनकी पत्नी और 10 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को बरेली के निजी अस्पताल भिजवाया और टैंकर को कब्जे में लिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।