गोशाला में गोवंश की बदहाली का वीडियो वायरल
Bareily News - बिथरी चैनपुर की नरियावल गोशाला में गोवंशों की बदहाली का वीडियो वायरल हुआ है। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने इस पर अधिकारियों से शिकायत की। सीवीओ ने जांच की और बताया कि गोवंश...

बिथरी चैनपुर की नरियावल गोशाला में गोवंशों की बदहाली का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो देखकर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने, मुख्यमंत्री कार्यालय, डीएम और कमिश्नर को एक्स पर पोस्ट करके शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीवीओ को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा। रात में ही सीवीओ पशुपालन विभाग की टीम के साथ गोशाला पहुंचे और जांच की। हालांकि जांच के दौरान गोवंश तड़पते नहीं मिले। बिथरी चैनपुर की नरियावल गोशाला में करीब 20 गोवंश हैं। सोमवार को गोशाला का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो गोवंश गोशाला के अंदर जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक शख्स वीडियो बनाते हुए बता रहा है कि गोशाला में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। गोवंशों के लिए सूखा भूसा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोवंशों की बदहाली का वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों से शिकायत की। मौके पर पहुंचे सीवीओ, गोशाला की जांच की सीवीओ एमएम पांडेय वायरल वीडियो की जांच करने नरियावल गोशाला पशुपालन विभाग की टीम के साथ पहुंचे। सीवीओ ने बताया कि वायरल वीडियो में जो गोवंश बीमार दिखाए गए थे, वह ठीक हैं। एक बछड़े के अधिक चारा खाने से पेट में गैस की समस्या के चलते वह जमीन पर लेट गया था जबकि दूसरे गोवंश का नाली में पैर चले जाने से खड़े होने में दिक्कत हो रही थी। सभी गोवंश स्वस्थ हैं। सीवीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।