Weather Change in Bareilly Sudden Storm and Rain Forecast दिन में तेज धूप ने सताया, रात में चली आंधी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWeather Change in Bareilly Sudden Storm and Rain Forecast

दिन में तेज धूप ने सताया, रात में चली आंधी

Bareily News - बरेली में बुधवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवा और अंधड़ ने गर्मी को कम किया। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक बादल रहने और बारिश की संभावना जताई है। दिन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 10 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
दिन में तेज धूप ने सताया, रात में चली आंधी

बरेली। दिन में कड़ी धूप के बाद बुधवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। रात करीब 7:30 बजे अचानक हवा चलनी शुरू हुई और देखते ही देखते अंधड़ आ गया। तेज हवा से गर्मी भी थोड़ी कम हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तीन-चार दिन तक बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है। बुधवार को सुबह से निकली धूप शाम 5 बजे तक रही, लेकिन उसके बाद बादलों की दस्तक शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बुधवार से मौसम में बदलाव हो सकता है। करीब पौना घंटा तक शहर के अलग-अलग इलाकों में अंधड़ चला। इसके चलते काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। अनुमान है कि तीन-चार दिन तक बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रात में पारा चढ़ सकता है और तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।