पत्थर मारकर मोबाइल लूटने के आरोपी को पकड़ा
Bareily News - भमोरा के गांव क्योना शादीपुर में एक युवक ने ट्रेन यात्रियों से मोबाइल फोन चुराने का काम किया। वह स्कूटी से आता था और लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन की गति धीमी करता था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के...

भमोरा। थानाक्षेत्र के गांव क्योना शादीपुर के युवकों ने बताया कि उनके गांव के समीप एक युवक स्कूटी से आता था। बरेली और बदायूं की ओर से आने वाली ट्रेनों को लाल रंग का कपड़ा दिखाता था। जिससे ट्रेन की गति धीमी होने पर खिड़की की ओर बैठे यात्रियों को पत्थर मारता था, जिससे यात्री के हाथ से गिरने वाले मोबाइल को उठा लेता था। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक माह से वह यह काम कर रहा था। मंगलवार को भी उसने यही कृत्य दोहराया। वह फोन लेकर भागता उसके पहले ही ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मानू राठौर बताया है। स्कूटी सहित युवक को थाने लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।