19 under trail prisoners released on bail from basti jail due to corona fear कोरोना का खौफ: संतकबीरनगर के 19 अंडर ट्रायल बंदियों को अंतरिम जमानत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsबस्ती19 under trail prisoners released on bail from basti jail due to corona fear

कोरोना का खौफ: संतकबीरनगर के 19 अंडर ट्रायल बंदियों को अंतरिम जमानत

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस बीच जेल में निरूद्ध सात साल से कम की धाराओं में निरूद्ध सजायाफ्ता व अंडरट्रायल कैदियों को पैरोल व अंतरिम जमानत पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, बस्‍ती Mon, 30 March 2020 09:41 AM
share Share
Follow Us on
कोरोना का खौफ: संतकबीरनगर के 19 अंडर ट्रायल बंदियों को अंतरिम जमानत

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस बीच जेल में निरूद्ध सात साल से कम की धाराओं में निरूद्ध सजायाफ्ता व अंडरट्रायल कैदियों को पैरोल व अंतरिम जमानत पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बस्ती जिला कारागार से रविवार को 19 अंडरट्रायल बंदियों को अंतरिम जमानत पर आठ सप्ताह के लिए छोड़ दिया गया। 

जिला कारागार में बस्ती व संतकबीरनगर के करीब साढ़े 11 सौ बंदी निरूद्ध हैं। इनमें कुल 101 अंडरट्रायल व 43 सजायाफ्ता बंदी सात साल की सजा वाले प्रावधान के दायरे में आते हैं। इनकी रिपोर्ट पहले ही भेज जा चुकी है। 

जेल अधीक्षक संतलाल ने पूछने पर बताया कि जिला कारागार में निरूद्ध संतकबीरनगर के 19 अंडर ट्रायल बंदियों को अंतरिम जमानत पर आठ सप्ताह के लिए रविवार को छोड़ने का आदेश मिला है। इन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है। आगे जो भी आदेश मिलेगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।