84 Kosi Parikrama Begins Journey with Devotees Welcomed by Locals रामधुन गाते पहुंचे सरयू तीरे, नाव से किया नदी पार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti News84 Kosi Parikrama Begins Journey with Devotees Welcomed by Locals

रामधुन गाते पहुंचे सरयू तीरे, नाव से किया नदी पार

Basti News - बस्ती। मखौड़ाधाम से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा जिले के दूसरे पड़ाव से चल

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 17 April 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
रामधुन गाते पहुंचे सरयू तीरे, नाव से किया नदी पार

बस्ती। मखौड़ाधाम से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा जिले के दूसरे पड़ाव से चल कर दूसरे जनपद में प्रवेश कर गई। इसके साथ ही 84 कोसी परिक्रमा के दोनों दल जनपद की सीमा से आगे बढ़ गए हैं। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर साधु, संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

महंत गयादास के नेतृत्व में निकली 84 कोसी परिक्रमा जिले के अन्तिम पड़ाव स्थल हनुमान बाग चकोही से आगे बढ़ी। भोर में रवाना हुआ जत्था राम नाम की धुन का जय घोष व भजन कीर्तन करते हुए सरयू नदी के किनारे शेरवाघाट पर पहुंचा। यहां पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ा। रेतीले रास्तों से गुजर रहे श्रद्धालु जयश्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। श्रद्धालुओं को सरयू नदी पार कराने के लिए घाट पर दो नाव लगी थी। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बड़ी नाव में 50 में और छोटी नाव में 20 से 25 लोग शामिल सवार होकर नदी पार किए। श्रद्धाल लाइन लगाकर नाव पर सवार हुए। इस दौरान दुबौलिया पुलिस और राजस्व विभाग कि टीम मौके पर मौजूद रही। नदी पार कर श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचे और पूजन अर्चन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।