बस्ती में शराब के ठेके पर हुआ बवाल, मिस्त्री की हत्या
Basti News - बस्ती के निपनिया गांव में शराब के ठेके के पास दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक व्यक्ति, बुद्धिराम, को लकड़ी के टुकड़े से सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानांतर्गत निपनिया गांव में शराब के ठेके के पास नशे में धुत दो लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लकड़ी की टुकड़े से हुए हमले में एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ हर्रैया संजय सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही थाने पर पहुंच थानेदार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में घटना कारित की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि निपनिया निवासी बुद्धिराम (45) पुत्र रामचौहान मिस्त्री का काम करता था। गुरुवार की रात वह एक अन्य मिस्त्री गोपी शर्मा के साथ बैठकर गांव के पास शराब के ठेके पर शराब पी रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान गोपी शर्मा ने बुद्धिराम पर लकड़ी की पाटी से वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने से इलाज के दौरान बुद्धिराम की मौत हो गई। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक बुद्धिराम के पुत्र राजेश चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।