Best of Basti Awards Honoring Local Legends and Cultural Heritage ‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स से नवाजी गईं संगीता कुमार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBest of Basti Awards Honoring Local Legends and Cultural Heritage

‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स से नवाजी गईं संगीता कुमार

Basti News - बस्ती में 'बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स' का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सांसद जगदंबिका पाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स से नवाजी गईं संगीता कुमार

बस्ती। अटल प्रेक्षागृह में गुरुवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं लीड यू फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के उन विभूतियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में समाज और जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल, विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, पूर्व आईएएस ओमनारायण सिंह रहे। कार्यक्रम में थिंक युवा पत्रिका के ‘बेस्ट ऑफ़ बस्ती विशेषांक का विमोचन किया गया। पत्रिका में जिले के इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, प्रमुख स्थलों, और सम्मानित व्यक्तित्वों का विस्तृत विवरण प्रकाशित किया गया है।

अभिनय के क्षेत्र में बालमुकुन्द आकाश और सुश्री भावना द्विवेदी, कृषि में अवधेश पाण्डेय, व्यवसाय में सुनील मिश्रा, विवेक गिरोत्रा, आनंद पाण्डेय, मनीष अग्रवाल और श्रीमती संगीता कुमार, सरकारी सेवा में ओंकारनाथ यादव, गुलाबचंद और शिवनाथ श्रीवास्तव, दिव्यांग नेतृत्व के क्षेत्र में अमर सिंह, रत्नेश विश्वकर्मा और श्रीमती नीलम मिश्रा, शिक्षा के क्षेत्र में अपर्णा सिंह, अरुणा पाल, विनय शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, जगदीश मिश्र और गोविंद सिंह, पर्यावरण के क्षेत्र में कर्नल केसी मिश्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव, इनोवेशन के क्षेत्र में प्रभात मिश्र, पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व० दिनेश चंद्र पाण्डेय (मरणोपरांत) और संजय द्विवेदी, राजनीति में जगदंबिका पाल और राजमणि पाण्डेय, काव्य के क्षेत्र में गोमती प्रसाद मिश्र, लोकेश त्रिपाठी और रामायण धर द्विवेदी, सोशल मीडिया के क्षेत्र में सुश्री आहुति शुक्ला और विकास सोनी, समाज सेवा में राघवेंद्र मिश्र और प्रमोद ओझा, खेल के क्षेत्र में चंद्रभूषण सिंह कलहंस और सुश्री शिवांगी सिंह, स्वच्छता के क्षेत्र में सूरज चक्रवर्ती, युवा नेतृत्व के क्षेत्र में अंकुर वर्मा को सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ऋतिकेश सहाय, डॉ. सुधांशु पाण्डेय, भावेष पाण्डेय जिले के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक और युवा बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।