Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Case Against Six Relatives for Harassing Bride Over Dowry
दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर केस
Basti News - गौर पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता प्रान्शी पाठक को प्रताड़ित करने के आरोप में पति और पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रान्शी ने बताया कि उसे दहेज की मांग को लेकर मारपीट और जान से मारने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:23 PM

बस्ती। गौर पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके में रह रही प्रान्शी पाठक ने तहरीर देकर बताया है कि अम्बेडकरनगर स्थित ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पति देवीशरन पाठक, ससुर अवधेश पाठक, सास माया पाठक, देवर राजन पाठक, ननद रूकमणी और प्रियंका निवासी थाना कोतवाली राजे सुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।