Bull Dies After Collision with Freight Train in Basti Track Disrupted for 1 5 Hours इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी, डेढ़ घंटे ट्रैक बाधित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBull Dies After Collision with Freight Train in Basti Track Disrupted for 1 5 Hours

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी, डेढ़ घंटे ट्रैक बाधित

Basti News - बस्ती में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सांड़ की मौत हो गई। उसका शव मालगाड़ी में फंस गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। रेल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से शव को बाहर निकाला। इस घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी, डेढ़ घंटे ट्रैक बाधित

बस्ती। रनथ्रू गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सांड़ की मौत हो गई। उसका शव मालगाड़ी में फंस गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी। रेल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर सांड़ का शव बाहर निकाला। इस बीच लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित रहा। देर रात लगभग 11:30 बजे लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही डाउन मालगाड़ी रन-थ्रू बभनान रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच एक सांड़ मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई और शव मालगाड़ी में फंस गया। हादसे की सूचना पर रेलकर्मियों व की-मैन ने कड़ी मशक्कत कर सांड़ का शव बाहर निकाला। इस बीच डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक की मेन लाइन बाधित रही। शाम तक सांड़ का शव ट्रैक के किनारे पड़ा रहा। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक बभनान भागीरथी प्रजापति ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं पीआरओ लखनऊ मंडल महेश ने कहा कि हादसे की जानकारी नहीं है, मैसेज कर दीजिए, दिखवा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।