सरिया ले जाने पर विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल
Basti News - बस्ती के दुबौला-टिनिच रोड पर नाला निर्माण के दौरान एक दुकानदार और मेट व मजदूरों के बीच विवाद हो गया। दुकानदार ने खुद नाली बनाने की बात कहकर सरिया उठा लिया। विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची और चार लोगों...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। दुबौला-टिनिच रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य में दुकान के सामने एक माह पूर्व हुई खुदाई को लेकर दुकानदार और मेट व मजदूर आमने-सामने आ गए। इस बीच दुकानदार सरिया यह कहते हुए उठा ले गया कि मैं नाली को खुद बनवा देता हूं। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सूचना पर डायल 112 और दुबौला चौकी की पुलिस पहुंची। मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और शान्तिभंग की आशंका में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि चार लोगों का चालान किया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के हरदी खास बाजार में सड़क निर्माण और नाली निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी प्रगति काफी धीमी है। कस्बे में असगर अली के दुकान के सामने एक महीने पूर्व नाली की खुदाई की गई है। जहां निर्माण करने के बजाय दूसरी तरफ निर्माण चल रहा है। इसी बात को लेकर असगर अली सहित अन्य लोग सुबह ठेकेदार के मेट और मजदूरों के पास पहुंचे और खुद नाली बनवा लेने की बात कह कर वहां से सरिया उठाकर लाने लगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार लाठी डंडा लेकर उग्र हो गए। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से अब्दुल्ला, अबरार, अखिलेश व चंद्रशेखर निवासी हरदी खास थाना कप्तानगंज को हिरासत में लेकर थाने आई। चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।