घर के सामने से जा रहे व्यक्ति पर हमला, छह के खिलाफ केस
Basti News - बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ। परमात्मा चौधरी के चचेरे भाई पर छह लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज थानाक्षेत्र के बारीघाट में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में परमात्मा चौधरी निवासी बारीघाट थाना लालगंज ने बताया कि उसका चचेरा भाई भैंस का दूध निकालने जा रहे थे। रास्ते विपक्षी का घर पड़ता है। उनके घर सामने पहुंचने पर रामजी, रवि, आदित्य, रागिनी, प्रीती, रामजी की पत्नी निवासी बारीघाट ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में राकेश का जबड़ा और सिर काफी जख्मी हो गया। शरीर पर गंभीर चोट आने से राकेश बेहोश हो गया। बीचबचाव करने पहुंचे परमात्मा को भी मारापीटा। पुलिस ने परमात्मा चौधरी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।