जिला अस्पताल : स्टाफ नर्सो के ड्यूटी रोस्टर में मनमानी
Basti News - जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों की ड्यूटी में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कुछ नर्सों की ड्यूटी सालों से नहीं बदली जा रही, जबकि कुछ की हर महीने बदल दी जा रही है। इस स्थिति के पीछे धनउगाही का आरोप लगाया...

बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में नियमों को ताक पर रखकर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगाई जा रही है। किसी की ड्यूटी सालों नहीं बदली जा रही है तो किसी-किसी की हर माह बदल दी जा रही है। जिला अस्पताल में 11 वार्डों में मरीज भर्ती होते हैं। मरीजों की देखरेख करने के लिए यहां रोस्टरवार ड्यूटी स्टाफ नर्स की लगाई जाती है। आरोप है कि यहां ड्यूटी के नाम पर नियमों से खिलवाड़ किया जा रहा है। कर्मियों ने बताया कि कई ऐसे वार्ड हैं जहां स्टाफ नर्स अपने मनमुताबिक ड्यूटी लगवाती हैं, जबकि कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर हर माह ड्यूटी कर्मियों की बदल दी जा रही है। एक वार्ड में लगी स्टाफ नर्स कभी नाइट नहीं करती, इससे लोगों में विरोधाभास है। इसके अलावा, आई वार्ड, बर्न वार्ड है, महिला सर्जिकल वार्ड है और आर्थो वार्ड यहां अपने मनमाफिक ड्यूटी लगवा रहे। इसके पीछे धनउगाही का खेल बताया जा रहा है। उदाहरण के लिए मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड और चिल्ड्रेन वार्ड काफी है। यहां एक स्टाफ नर्स की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई गई, लेकिन उसे बिना किसी वजह के 15 दिन में ही हटा दिया गया। ओटी में भी स्टाफ फिक्स कर दिए गए हैं। उनका रोस्टर नहीं बदलता। जबकि नियमानुसार हर कर्मियों की ड्यूटी तीन माह में चेंज करनी होती है। जिसमें दो माह डे और एक माह नाइट ड्यूटी लगती है, लेकिन अधिकांश लोग इससे अछूते रह जाते हैं। नाइट करने के नाम पर खेल हो रहा है। प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. वीके सोनकर ने बताया कि मैट्रन जो ड्यूटी लगाकर कापी लाती हैं, उस पर वे आदेश बनाते हैं। यदि ड्यूटी रोस्टर में मनमानी की जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी। यदि नियमानुसार ड्यूटी नहीं लगाई गई होगी तो कार्रवाई की जाएगी।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।