दो दिन में करें दस फीसदी गेहूं की खरीद : डीएम
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने गेहूं खरीद प्रगति की समीक्षा
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने गेहूं खरीद प्रगति की समीक्षा की। निर्देश दिया कि रविवार तक लक्ष्य के सापेक्ष 10 फीसदी तक खरीद को पूरा किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी केंद्र प्रभारी शासन की नीतियों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो। प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लघु व सीमांत किसानों को गेहूं क्रय में प्राथमिकता मिले। उन्होंने लक्ष्य 58500 एमटी के सापेक्ष 10 फीसदी क्रय को सभी क्रय केंद्रों के माध्यम से रविवार तक करने का निर्देश दिया। प्रत्येक मोबाइल क्रय केंद्र को न्यूनतम 12 एमटी प्रतिदिन करने के लिए निर्देशित किया। मंडी सचिवों को प्रवर्तन कर गेहूं के अवैध परिवहन को रोकने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य 58,500 मीट्रिक टन है। इसके सापेक्ष 1231 किसानों से 4085.91 एमटी की खरीद अब तक की जा चुकी है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सामान्य गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष 2275 रुपये के सापेक्ष 150 रुपये अधिक है। उन्होंने बताया कि बोरे भी पर्याप्त संख्या में हैं। बैठक में समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सदर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।